Netagiri.in—एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के वरिष्ठ मनोरंजन क्लब में, सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत एक विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 81 मेधावी छात्रों को उनकी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 5000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये छात्र आसपास के गांवों और पीएपी (प्रभावित परिवारों) से संबंधित हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस.के. मोहंती, महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र द्वारा की गई। श्री मोहंती ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में प्रोत्साहन मिलता है और वे अपने लक्ष्यों की ओर और भी आत्मविश्वास से आगे बढ़ते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, छात्र के माता-पिता, एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और एसईसीएल के इस सराहनीय प्रयास के प्रति आभार व्यक्त किया।
एसईसीएल का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में समाज की बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसे कदम उठाकर छात्रों का उत्साहवर्धन करता रहेगा