Netagiri.in—-जिला कोरबा उरगा थाना दिनांक 8 मार्च को होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण अभिषेक शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी के द्वारा आज दिनांक 03/03/23 संध्या 6 बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ जिसमें आसपास के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण तथा मीडिया कर्मियों हुए शामिल थाना प्रभारी उरगा सनत सोनवानी ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य उसे अपील करते हुए कहा कि शौहाद्र पुर्ण भाईचारे के साथ शांति पुर्ण होली त्योहार मनाये केमिकल गुलाल को न लगाएं जिससे त्वचा को नुकसान हो शराब पीकर वाहन न चालाए तीन सवारी पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी हरा भरा वृक्ष न काटें हुड़दंग मचाने वाले को उरगा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की पैनी नजर रहेगी और अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कारवाही की जायेगी उरगा पुलिस डायल 112मे तत्काल मदद की जाएगी
Related Articles
ब्रेकिंग न्यूज़….चलती कार से शहर के अंदर फेंकी गई लाश ,मृतक युवक लगभग 30 साल का पुलिस कर रही शिनाख्त
June 6, 2023
कोरबा जिले में मंगलवार बंदी के आदेश को रद्द करने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बालको के अध्यक्ष ने कलेक्टर से की मांग सौंपा ज्ञापन
October 23, 2021