बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर आमजन को उपलब्ध कराना हमारा दायित्व – कलेक्टर
कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभाग की बैठक
जांजगीर-चांपा 8 जनवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभाग की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर पहुंचे। कलेक्टर श्री छिकारा ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न एजेंडा पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अमलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से लाभ दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने सभी पीएचसी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत प्रसव केंद्रों में कराने के निर्देशित करते हुए मितानिनों को प्रशिक्षण और सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएमओ को अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और बीपीएम को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर जानकारी भेजने हेतु निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि सभी महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर अपने मुख्यालय में रहे और सतत रूप से विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग करें। यहां बेहतर सुविधाएं समय पर आमजन को उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है और प्रशासन की प्राथमिकता है।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ निर्धारित समय पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद रहें। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत कार्ड की प्रक्रिया से अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में गर्भवती पंजीयन, एएनसी पंजीयन, शिशु पंजीयन, और टीकाकरण से संबंधित बिन्दुओ पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, सिविल सर्जन श्री अनिल जगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
स/क्र