जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कटघोरा विधान सभा प्रत्यासी रहे सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने कहा कि आज मेरे गाँव भठोरा एवं लगे हुवे अन्य गांव में जंगली हाथी का आना जन धन की हानि पहुंचाना यह हसदेव जंगलो की बेतरकीब कटाई का ही परिणाम है जो हम भुगत रहे हैं आने वाले वक्त में इससे भी विकराल स्थिति का सामना करना पड़ेगा अगर हम समय रहते जंगलों को बचाने के लिए एकजुट नहीं हुए तो
बहुत बुरा परिणाम पर्यावरण से संबंधित भुगतना पड़ेगा हसदेव जंगल मात्र जंगली जानवर या वहाँ निवास करने वाले आदिवासी यो से ही जुड़ा है ऐसा कतई नही है बता दु की जिन नदी से कई बड़े उद्योग का संचालन हो रहा वह उसी हसदेव के जंगलों के कैच मेन्ट एरिया है व उन में बनी विशालकाय मिनी माता डेम जो हैं उनमें से निकलने वाले नहरों से पूरा जांजगीर चापा जिला व उनसे सटे हुवे कई जिलों के खेतिहर जमीन व करोड़ो लोगो की प्यास बुझता हैं यह जंगल एक वर्ष भी नहर में पानी नही छोड़ा जाता तो उन जिलो में त्राहीमाम की इस्थिति पैदा हो जाती है इन जंगलो के विनास को रोकना ही होगा हम मूल निवासी सदैव प्रकृति पूजक रहे हैं पर आज ऐसी कई स्थिति आ गई कि जिन जंगलो को हमारे पुरखो ने अपने लहू से सींचा आज उसको उजाड़ते य उजड़ते देख हमारा खून नही पसीझता खैर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ही मात्र है जो पूरी इमानदारी से हसदेव के जंगलों के विनास को रोकने का प्रयास कर रही और जेल भी जा रही और हंसते हो जंगल को बचाने आगे भी निरन्तर ईमानदार प्रयास करते रहेंगे