WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
SECLकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुरेंद्र राठौर ने हाथियों और मानव द्वंद्व को लेकर कही यह बड़ी बात…. आज ही खदान प्रभावित क्षेत्र में एक महिला कोहाथी ने उतारा मौत के घाट.. देखिए वीडियो

Spread the love
8 August 2024

 

 

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कटघोरा विधान सभा प्रत्यासी रहे सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने कहा कि आज मेरे गाँव भठोरा एवं लगे हुवे अन्य गांव में जंगली हाथी का आना जन धन की हानि पहुंचाना यह हसदेव जंगलो की बेतरकीब कटाई का ही परिणाम है जो हम भुगत रहे हैं आने वाले वक्त में इससे भी विकराल स्थिति का सामना करना पड़ेगा अगर हम समय रहते जंगलों को बचाने के लिए एकजुट नहीं हुए तो

8 August 2024

बहुत बुरा परिणाम पर्यावरण से संबंधित भुगतना पड़ेगा हसदेव जंगल मात्र जंगली जानवर या वहाँ निवास करने वाले आदिवासी यो से ही जुड़ा है ऐसा कतई नही है बता दु की जिन नदी से कई बड़े उद्योग का संचालन हो रहा वह उसी हसदेव के जंगलों के कैच मेन्ट एरिया है व उन में बनी विशालकाय मिनी माता डेम जो हैं उनमें से निकलने वाले नहरों से पूरा जांजगीर चापा जिला व उनसे सटे हुवे कई जिलों के खेतिहर जमीन व करोड़ो लोगो की प्यास बुझता हैं यह जंगल एक वर्ष भी नहर में पानी नही छोड़ा जाता तो उन जिलो में त्राहीमाम की इस्थिति पैदा हो जाती है इन जंगलो के विनास को रोकना ही होगा हम मूल निवासी सदैव प्रकृति पूजक रहे हैं पर आज ऐसी कई स्थिति आ गई कि जिन जंगलो को हमारे पुरखो ने अपने लहू से सींचा आज उसको उजाड़ते य उजड़ते देख हमारा खून नही पसीझता खैर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ही मात्र है जो पूरी इमानदारी से हसदेव के जंगलों के विनास को रोकने का प्रयास कर रही और जेल भी जा रही और हंसते हो जंगल को बचाने आगे भी निरन्तर ईमानदार प्रयास करते रहेंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!