संयुक्त पुलिस परिवार ( जिलाबल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, गोपनीय सैनिक, नगर सैनिक, जेल प्रहरी एवं अन्य खाखी वर्दी विभाग ) की मांगों को लेकर आजाद जनता पार्टी एक बार फिर से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी में
संयुक्त पुलिस परिवार ( जिलाबल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, गोपनीय सैनिक, नगर सैनिक, जेल प्रहरी एवं अन्य खाखी वर्दी विभाग ) की मांगों को लेकर आजाद जनता पार्टी एक बार फिर से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी में है।संयुक्त पुलिस परिवार की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने अब लगभग 2 माह होने जा रहे हैं और जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य का नवीन बजट भी आने वाला है इन बातों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त पुलिस परिवार व कर्मचारियों की हितैषी आजाद जनता पार्टी के द्वारा दिनांक 09-02-2024 को दोपहर 12 बजे संयुक्त पुलिस परिवार ( जिलाबल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, गोपनीय सैनिक, नगर सैनिक, जेल प्रहरी एवं अन्य खाखी वर्दी विभाग ) की 2800 रुपये ग्रेड पे, पुलिस यूनियन व अन्य मूलभूत मांगों को लेकर छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन देने हेतु आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष व संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान के नेतृत्व में सदस्यगणों द्वारा पटेल चौक दुर्ग से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री निवास रायपुर तक पैदल यात्रा कर समस्त मांगों को बजट 2024-25 में शामिल करने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में आजाद जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सम्मानीय जनता को भी सादर आमंत्रित किया है।