छत्तीसगढ़
खरसिया विधायक ने गुरुद्वारे में नवाया सर , ग्रहण किया प्रसाद
खरसिया विधायक उमेश पटेल की सादगी और सरलता से सभी परिचित है । इसी का एक ताजा उदाहरण खरसिया के गुरुद्वारा में देखने को मिला ।
गुरु गोविंद सिंह जी कि जयंती पर खरसिया गुरुद्वारा में खरसिया विधायक उमेश पटेल ने जयंती में शामिल हो कर श्रद्धा भाव से मत्था टेका और यही नहीं उन्होंने पूजा अर्चना के पश्चात जमीन पर बैठकर लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया