Netagiri.in—Renu jaiswal –कोरबा पुलिस ने 5 साल पहले हुए कोरबा की एक खूबसूरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है
आपको बता दें कि राज्य स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान के परिपालन में एवं कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के महिला संबंधी अपराधों में सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्यवाही करने का नतीजा है कि 5 साल पहले हाई प्रोफाइल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है
मृतिका न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना/मुख्य आरोप
मामले में मुख्य आरोपी जिम संचालक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है हत्या में प्रयोग किए गए चार पहिया वाहन सहित आरोपियों के लैपटॉप हार्ड डिस्क को भी पुलिस ने जप्त किया है
मामला दरअसल 2019 का है जब सलमा सुल्तान लश्कर के पिता का देहांत हुआ था और अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी सलमा उपस्थित नहीं हुई थी काफी दिनों से सलमा के परिजनों का सलमा से संपर्क नहीं हुआ था पहले तो परिजनों को लगा था कि सलमा प्रेम प्रसंग में आकर किसी के साथ भाग गई है लेकिन पिता की मौत पर भी उसका नहीं आना परिवारजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से कुसमुंडा थाने में गुम इंसान दर्ज कराया था लेकिन तब से लेकर आज तक मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं हो पाई थी लेकिन कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के एवं सी एस पी दर्री रॉबिन गुड़िया के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस ने सलमा सुल्तान की केस डायरी को खंगालना शुरू किया तब पता चला कि सलमा सुल्तान के नाम से यूनियन बैंक में सुल्तान द्वारा लोन लिया गया था पुलिस ने बैंक में जानकारी जुटाई तो पता चला की सुल्ताना के नाम का लोन मधुर साहू द्वारा जमा किया जा रहा था पुलिस को तभी से शंका हुई और पुलिस ने अमरैया पारा निवासी जिम संचालक मधुर साहू और सलमा सुल्ताना के आपसी रिश्ते पर जांच पड़ताल की तो पता चला दोनों के प्रेम प्रसंग थे और दोनों एक साथ रह रहे थे मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने मधुर साहू को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वह मौके से फरार हो गया था
जबकि मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया था और पूरे प्रदेश सहित नेशनल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन चुका था इसलिए पुलिस भी बड़ी गंभीरता से इस मामले की छानबीन में लगी हुई थी
पुलिस जिम संचालक के कर्मचारियों और आरोपी मधुर साहू के दोस्तों के कथन दर्ज करने लगी जिसमें तीन पुरुषों के कथन एवं दो महिला से कड़ाई से पूछताछ करने पर 21अक्टूबर 2018 एलाइजी 17 शारदा विहार में मधुर साहू एवं कौशल श्रीवास के द्वारा सलमा सुल्ताना का गला घोट कर हत्या किए जाने और डेड बॉडी को अतुल शर्मा की मदद से भवानी मंदिर के सामने कोहड़िया पुल के आसपास दफनाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई
इधर मधुर साहू की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी और उधर पूछताछ में बताए गए सस्पेक्ट जगह के आसपास में सैटेलाइट डाटा थर्मल इमेजिंग एवं ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार मशीन के माध्यम से डेड बॉडी के बारे पता लगाने पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन उसे जगह पर नेशनल हाईवे बन जाने के चलते पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई इसी दरमियान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों मधुर साहू एवं कौशल श्रीवास एवं अतुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपि जिम संचालक मधुर साहू ने आपसी संबंधों में अनबन होने एवं चरित्र शंका के कारण सलमा सुल्ताना का गला घोट कर हत्या करना स्वीकार किया है वही कोरबा पुलिस द्वारा हत्या में सहयोग करने वाले कौशल श्रीवास और डेड बॉडी को ठिकाने लगाने सहयोग करने वाले अतुल शर्मा तीनों आरोपियों विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है
वही मामले में अब कोर्ट के निर्देश एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी की परमिशन से पुलिस डेड बॉडी को जप्त करने आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है
बाइट -पुलिस अधीक्षक कोरबा यूं उदय किरण
बाईट- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा