शहर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी कोरबा पुलिस की नजर, होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च* शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु की जा रही अपील* हुड़दंगियों एवम गुंडे बदमाशों पर होगी सख्त कार्यवाही*
Netagiri.in---होली एवं शब ए बारात त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण
(भा.पु.से.) के निर्देश पर आज दिनांक 07 मार्च 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस
अधीक्षक श्री विश्वदीप त्रिपाठी (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री प्रदीप येरेवार (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक दरी श्री रॉबिंसन गुरिया (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रा.पु.से.), यू उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण
सिंह परिहार (रा.पु.से.), के नेतृत्व में कोरबा के सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं थाना चौकी के स्टॉप फ्लैग मार्च में हिस्सा लेते हुए कोरबा शहर के चौक चौराहे,कटघोरा,बांगो, हरदीबाजर एवं दीपका क्षेत्र में फ्लैग मार्च
निकाला गया। चारपहिया एवं दोपहिया वाहन में सवार पुलिस कर्मियों के द्वारा होली एवं शब ए बरात त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपील की गई। साथ ही जिले के गली मोहल्लों एवं चौक चौराहों में पुलिस बल द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु अपील की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने स्पष्ट कर दिया है कि शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने वाले के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी । वहीं तीन सवारी, परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले पटाखे की तरह) का प्रयोग करने वाले, हुड़दंग करने वाले एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।