WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाहीथाना कुसमुंडा में 960 नग एवम चौकी मानिकपुर में 1520 नग नशीले कैप्सूल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

▪️सायबर सेल , थाना कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर की संयुक्त कार्यवाही

Chattisgarh Korba पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध *निजात  अभियान* प्रारंभ किया गया है जिसका असर भी दिखने लगा है पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह से मिले निर्देश के पालन में  सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । श्री संतोष सिंह को  विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिल रही थी कि  कुछ लोग अवैध रूप से नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन बड़े पैमाने पर  कोरबा के विभिन्न इलाकों में बिक्री कर रहे हैं ।  सूचना पर कार्यवाही हेतु    संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा को निर्देशित किया गया था ।  अभिषक वर्मा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा  योगेश साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में सायबर सेल , कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर के अधिकारी कर्मचारियों का टीम बनाकर अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधिक तत्वों का पता तलाश किया जा रहा था कल दिनांक 31 .07 .2022 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना मिली कि मानिकपुर इलाके में आरोपी राधे दास पिता सुभाष चंद्र दास निवासी डीपरापारा चौकी मानिकपुर अपने पास भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल रखा है जिसे बिक्री करने की फिराक में है , संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी राधे दास के पास से पाइवोन स्पास प्लस नामक नशीला कैप्सूल 1520 नग बरामद किया गया ।
     इसी प्रकार थाना कुसमुंडा क्षेत्र में आरोपी प्रताप साहनी पिता छोटेलाल साहनी निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा एवं विक्रम सारथी पिता भोलाराम सारथी निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा के संयुक्त कब्जे से  पाइवोन  स्पास प्लस कैप्सूल कुल 960 नग जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 21 एवं 22  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगण  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!