भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी कुसमुंडा कोरबा मार्ग, पहली बरसात में ही सड़कों पर पड़ी दरारे**मामले को लेकर कलेक्टर से करेंगे शिकायत, जरूरत पड़ी तो उतरेंगे सड़क पर*….आम आदमी
*कुसमुंडा//कोरबा:-*
कुसमुंडा से कोरबा की ओर जाने वाली आम जनताओं की सुविधाओं के लिए बनाए गए फोर लाइन सीसी रोड पहली बरसात में ही सड़कों पर दरारे पड़ी लगी किस मापदंड से बनाया गया फोर लाइन सीसी रोड जो पहली ही बरसात में सड़क फटने लगे इसका जिम्मेदार कौन?
गौरतलब है कि आवागमन को बेहतर बनाने के लिए शासन के द्वारा कुसमुंडा से कोरबा तक की नई फोर लाइन सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है आम जनता मालवाहक सवारी गाड़ियां कई वर्षों से आवागमन की सड़क की दुर्दशा की मार से कई परेशानियों की दिक्कतों का सामना करते आ रहे हैं जिसे बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सीसी रोड फोर लाइन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा कुसमुंडा से कोरबा तक का फोर लाइन सीसी रोड सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण अनियमितता से निर्माण कार्य कराया गया जिसके कारण पहली ही बरसात में फोर लाइन सीसी रोड सड़क की दरारे पढ़ना शुरू हो गई, लाजमी की बात है कि शासन के देखरेख में फोर लाइन सीसी रोड सड़क की निर्माण किया जा रहा था सड़क के निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा जिला प्रशासन को अनदेखी कर निर्माण में गुणवत्ताहीन अनियमितता किया गया जबकि क्षेत्र की जनता इस रोड निर्माण को लेकर काफी खुशी महसूस कर रही थी ।
क्षेत्रवासियों का कहना हैं कि कई दशक बीत गए क्षेत्र में एक अच्छी रोड नहीं मिल पाई सड़कों के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अब जब फोर लाइन सीसी रोड सड़क का निर्माण किया जा रहा है तो काफी उत्साहित क्षेत्र की जनता में थी सड़कों की दुर्दशा के कारण जिले में अनेकों आंदोलन चक्काजाम आवेदन निवेदन जिला प्रशासन व राज्य सरकार से किया गया था आम नागरिकों व मालवाहक सवारी गाड़ियों के लिए क्षेत्र की बेहतर आवागमन के लिए फोर लाइन सीसी रोड का निर्माण राज्य सरकार व जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी के माध्यम से नई रोड निर्माण की स्वीकृति मिली जिस पर फोर लाइन सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है ऐसा लग रहा था कि आम नागरिकों का बेहतर आने जाने की सरल सुविधा मिलने वाली है लेकिन ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता से बनाई गई जिसके कारण आज फोर लाइन सीसी रोड के सड़क पर दरारे व फटने शुरू हो गए इसका जिम्मेदार कौन है ये सबसे बड़ा सवाल है?
*सड़क पर उतरेगी आम आदमी पार्टी, करेंगे कलेक्टर से शिकायत*
आम आदमी पार्टी के कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंद्रा ने बताया कि कुसमुंडा से कोरबा जाने के लिए कोरबा जिले के उप-क्षेत्रीय दीपका तिवरता बांकी मोगरा हरदीबाजार गेवराबस्ती सहित सैकड़ों गांव के आम नागरिकों को टू व्हीलर फोर व्हीलर बस और ट्रांसपोर्टिंग के लिए मालवाहकों का इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कुसमुंडा से होते हुए कोरबा पहुंचते हैं इस मार्ग के निर्माण के लिए कई दशकों से क्षेत्र के आम नागरिकों ने आंदोलन चक्काजाम प्रदर्शन करते हुए शासन से मांग किया गया था मांग के अनुरूप शासन के द्वारा नई फोर लाइन सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा फोर लाइन सड़क निर्माण को लेकर मापदंडों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण पहली ही बरसात में सड़क पर दरारे व फटने लगे हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है खराब सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर से शिकायत किया जाएगा और जांच के लिए मांग की जाएगी खराब सड़क निर्माण पर कार्यवाही नहीं होने पर जरूरत पढ़ने पर सड़क पर उतरेगी पार्टी और कई चरणों में आंदोलन चलाएगी ।