छत्तीसगढ़
सुकमा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का LIVE VIDEO
सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का एक लाइव वीडियो सामने आया है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में लगातार गोलीबारी की आवाज आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी भीषण थी।
दरअसल, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 43 लाख रुपए के 10 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं इसे लेकर नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर कहा है कि 6 निहत्थे नक्सलियों के अलावा 2 ग्रामीणों को भी मारा गया है।
सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का एक लाइव वीडियो।
नक्सल इलाके में कैसे घुसे जवान ?
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना इलाके के भंडारपदर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद DRG और CRPF के जवानों को भेजा गया। 22 नवंबर की सुबह जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी में जवानों ने 3 महिला समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया।