netagiri.in कोरबा 16 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अपने कलेक्टर कक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वसंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, मतदान की तिथि 07 मई एवं मतगणना की तिथि 04 जून 2024 निर्धारित है। लोकसभा निर्वाचन 04 कोरबा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 04 जिलों के 08 विधानसभा आते हैं। जिनमें मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दो विधानसभा, भरतपुर व मनेन्द्रगढ़, कोरबा जिले के बैकुण्ठपुर, कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार विधानसभा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का मरवाही विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु जिले के दो विधानसभा कटघोरा एवं पाली-तानाखार के मतदान केंद्रों के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण एवं जमा का कार्य कटघोरा के मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। शेष विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री का वितरण स्ट्रांग रूम आईटी कोरबा से किया जाएगा। साथ ही लोकसभा निर्वाचन के दौरान कोरबा विधानसभा में मतदान का कार्य पूर्णतः महिला अधिकारियों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
*लोकसभा क्षेत्र कोरबा में मतदाताओं की कुल संख्या 16,14,885,*
*कोरबा जिले में 09 लाख 34 हजार 278 मतदाता -*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को बताया कि 16 मार्च 2024 की स्थिति में कोरबा लोकसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 14 हजार 885 है। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले के चारों विधानसभा अंतर्गत कुल 1080 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 34 हजार 278 है। जिसके अंतर्गत 04 लाख 64 हजार 847 पुरुष मतदाता एवं 04 लाख 69 हजार 394 महिला मतदाता हैं। जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 37 है। इसी प्रकार जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 4391, 18-19 वर्ष के नए मतदाता 25,390 व दिव्यांग मतदाता 6,362 और सेवा मतदाताओं की संख्या 541 है।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित राजनीतिक दलो से आदर्श आचार संहिता के दायरे में गतिविधियां संचालित करने एवं सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट नहीं करने का आग्रह किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने राजनीतिक दलो से सभा, जुलूस में जाति, धर्म, व्यक्तिगत चरित्र, भड़काऊ भाषण, शिष्टाचार के विरूद्ध भाषण नही देने की अपील करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।