WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

रावतमुड़ा रंगमंच के पास रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर खड़ खड़िया नामक जुआ सट्टा खेलाने वाले आरोपीगण के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही*

धमतरी ,आरोपीगणों से (1) एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ जिसमें विभिन्न कलर के चौकोर नुमा ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चित्र बना हुआ है, (2) 06 नग ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चौकोर गोटा प्लास्टिक का, (3) एक नग प्लास्टिक का काले रंग का टोकरी, (4) नगदी रकम फड़ से 4100/- रूपये एवं पास से 200/- रूपये जुमला 4300/- रूपये किया गया जप्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये गये हैं सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद श्री के.के.वाजपेयी नेतृत्व में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम रावतमुड़ा रंगमंच के बगल रोड किनारे आम जगह पर 1.कौशल साहू पिता राधेश्याम साहू एवं 2.यशवंत यादव उर्फ बजरंगी पिता स्व. पंचूराम साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी के द्वारा खड़ खड़िया नाम जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया ।
जिसके पास से एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ जिसमें विभिन्न कलर के चौकोर नुमा ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चित्र बना हुआ है, 06 नग ईट, पान, हुकुम, चिड़ी, झंडा, मुंडा का चौकोर गोटा प्लास्टिक का व एक नग प्लास्टिक का काले रंग का टोकरी एवं नगदी रकम फड़ से 4100/- रूपये, पास से 200/- रूपये जुमला 4300/- रूपये किया गया को जप्त कर अपराध धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण कौशल साहू पिता राधेश्याम साहू एवं यशवंत यादव उर्फ बजरंगी पिता स्व. पंचूराम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड के अपराध क्रमांक 39/2024 धारा 6(क) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
*आरोपीगण*- *(01)*.कौशल साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन सांकरा थाना सिहावा जि. धमतरी,
*(02)* यशवंत यादव उर्फ बजरंगी पिता स्व. पंचूराम उम्र 41 वर्ष साकिन सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी(छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि. धनीराम नेताम, सउनि.अजय बनारसी, प्र.आर. दीपक गौतम दीपक गौतम,आर. मनोहर गायकवाड़, बलराम सिन्हा, गोविंदा ध्रृतलहरे, भीमसेन साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!