WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे शामिल हुये महेश साहू

Spread the love



खरसिया : आज जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम खंड 1 मुरा व खंड 2 नवापारा पूर्व में भारत संकल्प यात्रा का शिविर संपन्न हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम के निरिक्षण में पहुँचे केन्द्रीय सयुंक्त सचिव संजय कुमार जी, इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे महेश साहू जी पुरषोत्तम पटैल जी खेम साहू व जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव जी एसडीएम रोहित सिंह खरसिया व जनपद पंचायत खरसिया के CEO हिमांशु साहू एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण पंचायत के सरपंच व सचिव गण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरा के सभी शिक्षक गण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ विभाग,बैंक कर्मचारी,एवं मनरेगा विभाग,शिक्षाअधिकारी आसपास के सभी प्रमुख महिलाओं और ग्रामीण वरिष्ठों की उपस्तिथि में यह कार्यक्रम बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत सुआ गीत व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा गीत के साथ सबका अभिवादन कर किया गया। जिसमे भारत के युग पुरुष देश के प्रधान सेवक माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में विष्णु देव साय की समस्त योजनाओ को गांव के अंतिम छोर तक रहने वाले जनताओं के पास पहुँचे इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
जन जन तक योजनाओ की जानकारी को इन सब के माधयम से पहुँचाया जा रहा है भारत संकल्प यात्रा का रथ के डिजिटल वीडियो के माध्यम से मोदी जी की गारंटी को दिखाकर जनताओं के बिच रखी जा रही है। सयुंक्त सचिव जी के द्वारा समस्त स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं समस्त अधिकारिओ से विस्तार से जानकारी लिए और किस तरह से योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को मिल रहा है सभी अधिकारीगण के द्वारा आश्वस्त किये जाने पर सभी आये नागरिको का अभिनन्दन किये । जिसमे आज दिनेश पटेल, नूतन पटेल,मोहन गवेल,मोहन मित्तल,सेतराम पटेल,योग डनसेना,भीष्मराज पटेल,किशन डनसेना,दयाशंकर दर्शन,श्यामसुन्दर पटेल, हरिनारायण पटैल,छत्रपाल डनसेना टीकाराम लहरे प्रेम पटेल,हरिशंकर चौधरी,धनुर्जय चौधरी,संदीप पटेल,वासुदेव पटेल अजित पटेल मुरा ग्राम के प्रमुख संपत पटेल जी,श्रवण देवांगन जी,लोकपाल पटेल,अरथ पटेल,पवन पटेल,रोहणी पटेल,विजय पटेल,सुदामा देवांगन,समस्त वरिष्ठ नागरिक गण नवापारा के प्रमुख लालकुमार पटेल,रामगोपाल पटेल,रूपचंद पटेल,प्रदीप पटेल व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!