मैराथन दौरा – फ़ील्ड विज़िट के पाँचवे दिन जोहिला पहुँचे सीएमडी एसईसीएल, डॉ. प्रेम सागर मिश्रा
देर रात ली समीक्षा बैठक
Chattishgath फ़ील्ड विज़िट पर सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा गत शनिवार रात जोहिला पहुँचे । फ़ील्ड विज़िट में यह उनका लगातार पाँचवा दिन था और इसमें वे कोरबा कोलफ़ील्ड्स, रायगढ़ व सीआईसी फ़ील्डस -तीनों में उतर चुके थे ।
जोहिला क्षेत्र में एरिया के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आधी रात के पार तक चली। बैठक में, वर्ष 2022-23 में जोहिला क्षेत्र के 2.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य तथा इससे जुड़ी अब तक की प्राप्तियों के साथ-साथ कार्य संचालन व अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए, आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
अगली सुबह, वे जोहिला एरिया की कंचन खुली खदान पहुँचे जहाँ उन्होंने माईन-ऑपरेशन को देखा तथा उत्पादकता में अभिवृद्धि पर खदान की टीम के साथ चर्चा की। खदान के कामगार बन्धु हर्षित हो उठे जब टीम के कप्तान उनसे मिले तथा उनका हाल-चाल पूछा।
जोहिला क्षेत्र में अभी 6 खदानें संचालित हो रही हैं। कंचन खुली खदान को इस वर्ष लगभग 15 लाख टन का लक्ष्य दिया गया है। एरिया के कार्यप्रदर्शन पर संतोष जताते हुए सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि सभी खदानों को प्रगतिशील बने रहना है ।
पूरे दौरे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री हेमंत शारद पाण्डे उनके साथ रहे ।