Netagiri news —कोरबा। रविशंकर शुक्ल नगर दादर रोड मैग्जीन भांठा में कन्नौजिया राठौर समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत रही। वही समाज के पदाधिकारियों ने फूल माला से स्वागत किया।सांसद श्रीमती महंत ने शासन की ओर से राठौर समाज को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही समाज के सम्मेलन में हर क्षेत्र में
समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया,और कहा पदाधिकारियों ने समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने प्रेरित किया है। वहीं श्रीमती महंत ने सुआ गीत शुरू होते ही अपने आप को रोक नहीं पाई और मंच से नीचे ऊतर कर सुआ गीत में महिलाओं के साथ शामिल हुई और सुआ गीत में स्वयं महिलाओं के साथ नाचते हुए नजर आई। वही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कनौजिया राठौर समाज के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। और मार्च के बाद मैं अपने विधायक मद से कनौजिया राठौर समाज को विकास कार्य के लिए राशि दूंगा कहते हुए समाज को एकजुट रहने के लिए संबोधित किया। वही राठौर समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।लोकार्पण एवं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद,सभापति श्यामसुंदर सोनी,सूरज चरणदास महंत,जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल,क्षत्रिय राठौर समाज के अध्यक्ष संतोष राठौर,केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर, कोरबा परिक्षेत्र कनौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष नंदकुमार साव, केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज के पूर्व महासचिव अर्जुन राठौर, विजय राठौर,जिला पंचायत सदस्य जांजगीर चांपा श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर,जिला पंचायत सदस्य जांजगीर चांपा श्रीमती कुसुम साव,श्रीमती उर्मिला राठौर,पूर्व पार्षद मुकेश राठौर,कांग्रेस नेत्री कुसुम द्वेदी,कोरबा जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी,पूर्व पार्षद मनहरण राठौर, लच्छीराम राठौर,अनिल राठौर,रेशम साहू,जितेंद्र साहू,कन्हैया राठौर व अन्य कनौजिया राठौर समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।