WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Shichhaकोरबाछत्तीसगढ़

ट्राइबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईबल में पति, पत्नी,गंभीर बीमारी व आपसी स्थानांतरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन ….

Spread the love

 

Netagiri.in—पाली कोरबा–आज दिनांक 05/09/2024 को ट्राईवल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा माननीय तुलेश्वर मरकाम जी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,विधायक पाली तानाखार के हाथों मु
ट्राइबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईबल में पति पत्नी,गंभीर बीमारी व आपसी स्थानांतरण की जायज मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

 


उक्त स्थानातरण समस्या लगभग 15 से 20 वर्षों से शिक्षक अपने घर परिवार से दूर रहकर निरंतर शिक्षकीय दायित्व को निर्वहन करते आ रहे हैं।और परिवार में बूढ़े मां-बाप की सेवा करने की लिए कोई नही है।और अपने परिवार से दूर रहकर सेवा दे रहे है। किंतु बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि शासन शिक्षक ट्राईबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राईबल स्थानांतरण कराना क्यों नहीं चाहते है।20 वर्षो से शिक्षक परेशान और व्यथित है।पुलिस विभाग में भी एक कैडर की अलग से ट्रांसफर नीति बन रही तो शिक्षकों के लिए ट्रांसफर नीति क्यों नहीं बन सकती।
शिक्षकों के प्रति ट्राईबल से एजुकेशन और एजुकेशन से ट्राइबल में स्थानांतरण संबंधी नीति विधानसभा में
अगर शासन चाहे तो शिक्षकों के हित में प्रस्ताव बनाकर पेश किया जा सकता है।
इसी अपेक्षा के साथ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी करबद्ध निवेदन किया है कि शीघ्र स्थानातरण नीति में बदलाव कर स्थानातरण करने की कृपा करेंगे।

 

ज्ञापन सौंपे जाने में संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले की कुशल मार्गदर्शन में सक्रियता के साथ, अजय जायसवाल ,संभाग प्रभारी बिलासपुर, के. एल. मल्होत्रा जिला अध्यक्ष कोरबा,चंद्र प्रकाश शाह जिला सदस्य, मनींद्र पाण्डेय,जे एल साहू,विनय पाण्डेय,दुष्यंत रजक आदि जिला सदस्य कोरबा शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!