WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

हाथी प्रभावित झमरो बाई के घर पहुंचे विधायक केरकेट्टा,मुआवजा शीघ्र दिलाने दिए निर्देश पुलाली में नव दंपत्ति को दिया आशीर्वाद,ग्रामीणों से की भेंट

Spread the love

Netagiri news कोरबा। पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव पहुंच रहे हैं। विधायक पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सुदूर अंचल विधानसभा के आखिरी छोर पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियामार के आश्रित मोहल्ला तलवामुड़ा पहुंचे। यहां हाथियों के द्वारा श्रीमति झमरोबाई पति स्व. बुद्धु राम उरांव तथा सुंदरलाल पिता जगबीर ख़लखो के मकान को तोड़कर चावल व धान को खाकर बहुत नुकसान पहुँचाया है। दौरे पर निकले विधायक को जैसे ही लोगों के द्वारा इसका पता चला तो वे वन विभाग के अधिकारियों के साथ हाथी प्रभावित परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन विधायक ने दिया तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव मुवावजा मिलना चाहिए। विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, जुनैद खान, रमा, मानमती, सरोज अग्रवाल, शासत्री भी उपस्थित थे।


इसके पश्चात विधायक पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुलाली गए जहाँ प्रोफेसर डॉ. फूलदास महंत के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिए। विधायक के साथ मे महंत परिवार के समस्त अतिथि गण कांग्रेस के कार्यकर्तागण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!