शाही जुलूस व बाईक रैली में उमड़ा जन सैलाब
Chattisgarh Korba —-कोरबा – पैगम्बर मोहम्मद साहब के वंसज मुस्लिम धर्म गुरु शैय्यद हाशमी मिया व राशिद मक्की मिया अनवर खालिद मिया का काफिला 12 अक्टूबर दिन बुधवार शाम 4 बजे गौ माता चौक पहुँचा वहाँ पर सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक के सदारत में भव्य स्वागत किया गया उसके बाद उन्हें शाही बग्गी में बैठाया गया । शाही जुलूस व बाईक व कार रैली के साथ उन्हें कोरबा शहर लाया गया ,इस जुलूस भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। हुजूर गाजीए मिल्लत का काफिला के काफिले का स्वागत सीतामणी, पुराना बस स्टैंड,जामा मस्जिद , टी.पी.नगर चौक में किया गया। टी.पी नगर चौक में अब्दुल करीम व उनके टीम द्वारा भव्य रुप से महामाला क्रेन से पहनाया गया । इस जुसुल मे लोग हजारों की तादात में उपस्थित थे हुजूर गाजीए मिल्लत सैय्यद हाशमी मिया को राज्य अथिति का दर्जा प्राप्त है । वो तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर कोरबा शहर पहुचे है।
हुजूर गाजीए मिल्लत सैय्यद हाशमी मिया दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता करेंगे साथ ही दोपहर 3 बजे कोरबा पुरानी बस्ती मुस्लिम जमात खाना में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे
धर्म गुरु सैय्यद हाशमी मिया व राशिद मक्की मिया आज घण्टा घर मैदान में रात 9 बजे से रहमते आलम कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने कहा की हुजूर गाजीए मिल्लत सैय्यद हाशमी मिया व राशिद मक्की मिया की तकरीर (प्रवचन) को सुनने भारी संख्या में जगह-जगह से समाज के लोग पहुचेंगे । कार्यक्रम स्थल की तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है। साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए रुकने व खाने की व्यवस्था कोलयरी मस्ज़िद जमात खाने में की गई है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अध्यक्षता ,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर व प्रसाद सभापति श्याम सुंदर सोनी होंगे ।
शाही जुलूस को सफल बनाने में सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सक्रेटरी सैय्यद असफाक अली , आरिफ खान,हलीम सेख ,मंसूर सेख,असरफ अली ,सरवर हुसैन खान,इमरान खान (राजा) मसूद अहसन, इरफान खान ,अज्जु ,अमन समेत बहुत से युवा साथियों का योगदान रहा।