netagiri.in – लोक अदालत के दिन जिला न्यायालय, एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे, दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रकिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।
Related Articles
कोरबा पुलिस की नशे के सौदागर पर कार्यवाही आरोपी के पास से 4320 नशीली दवा क़ीमती लगभग 46 हज़ार की गई बरामद कटघोरा चकचकवा पहाड़ बायपास में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
July 25, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा कटघोरा में आज, कटघोरा वासियों कि बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर कर सकते हैं आज बड़ी चुनावी घोषणा कटघोरा वासियों में उत्साह का माहौल
May 1, 2024
विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) कोरबा, डिवाइन ग्रुप दीया द्वारा “पर्यावरण जन चेतना- जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न” .. .. .. .. .. .. .. कोरबा/ अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी”, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO ) , अखिल विश्व गायत्री परिवार कोरबा मंडल, युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दीया द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनाँक 5 जून 2023 को शिव नगर, रूमगढा कोरबा में “पर्यावरण जन चेतना-जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों की पर्यावरण एवं प्रकृति पर आधारित फैंसी ड्रेस, पेंटिंग, स्पीच स्पर्धा कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दीपक भास्कर स्टेट कोआर्डिनेटर एफआईपीबी एंड एआईबीपीओ तथा “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन एवं पुष्पा सिंह जिला संयोजिका तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन कोरबा, खेलावन पटेल जिला सह संयोजक दीया गायत्री परिवार कोरबा, रमाकांत साहू युवा प्रकोष्ठ कोरबा, आरती आदित्य जिला सह संयोजिका “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन कोरबा विशेष रूप से उपस्थित थे। पर्यावरण जन चेतना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिए तथा इस मानसून अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्र में पाँच- पांच पौधे लगाने का निर्णय लिए। इस अवसर पर बच्चों तथा विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं प्रकृति पर आधारित फैंसी ड्रेस, पेंटिंग बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया । कार्यक्रम का संचालन आरती आदित्य जिला सह संयोजिका तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन तथा खेलावन पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र जय सिंह राठौर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जन्मदिन में अपने घर तथा आसपास में पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विजेंद्र यादव, सविता साहू, सतेंद्र कुमार, उमा राठौर, पदमिनी आदित्य, रेवती साहू, जामती
June 5, 2023