कोरबा
कोरबा: महतारी एक्सप्रेस में फिर हुई लापरवाही, नवजात ने गवांई जान,कदम झरिया गांव की घटना, प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवाल
कोरबा। जिले में 102 महतारी एक्सप्रेस की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई है। सोमवार रात विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती महिला और उसके नवजात की जान लापरवाही की भेंट चढ़ गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी में महिला की डिलीवरी तो करा दी, लेकिन एम्बुलेंस में न तो ऑक्सीजन था और न ही मेडिकल टेक्नीशियन। नतीजा यह हुआ कि नवजात ने सांस लेने में तकलीफ के चलते रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं, दो दिन में चार मौतें
पिछले 48 घंटों में कोरबा में यह चौथी मौत है, जिसमें एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता मुख्य वजह बनी। 102 महतारी के जिला प्रभारी रवि सिंह का कहना है कि शासन ने एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) की सुविधा नहीं दी है। इस लापरवाही ने पहले ही कई जिंदगियां छीन ली हैं।