छत्तीसगढ़
खरसिया अघरिया समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने विधायक उमेश पटेल से सौजन्य मुलाकात
खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के साथ अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमन्त पटेल,केन्द्रीय प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण नायक “देहाती” कोषाध्यक्ष शोभेन्द्र पटेल ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल से गृह निवास नंदेली में आज सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया से संबंधित गतिविधियों के संबंध में खरसिया विधायक से चर्चा भी की।