WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
क्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिकराजनीति

NSUI नेता जुआ खेलते पकड़ाया, कांग्रेसी युवा नेता सहित आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1 लाख 55000 रुपए बरामद, युवा नेता ऐसे कर रहे युवाओं को संगठित

Spread the love

रायपुर 4 जुलाई 2023। युवा नेताओं को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ पद दिया जाता है ताकि पद और प्रतिष्ठा को वह बनाकर युवाओं के बीच एक आदर्श प्रस्तुत कर सके लेकिन यहां NSUI नेता जुआ खेलते पकड़ाया है। रायपुर पुलिस को जुआ संचालन की खबर मिली थी। छापेमारी के दौरान निगरानी बदमाश समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जुआरियों के पास से 1 लाख 55 हजार रुपए बरामद किए है। जुआरियों के खिलाफ आरंग थाना पुलिस ने यह कार्रवाई है। इस खबर में यह भी बताया गया है कि एनएसयूआई के रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष आलोक शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल थाना आरंग क्षेत्र में कुछ जुआड़ियों के जुआ खेलने की सूचना पर रेड कार्यवाही जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। -(1)करण पटेल पिता गोपाल उम्र 31 वर्ष ग्राम सौम्या मंदिर के पारा आरंग (2)गिरधर निषाद पिता मनहरण उम्र 30 वर्ष ,शीतला पारा आरंग (3) बलराम साहू पिता मुकेश साहू उम्र 21 वर्ष केवसी साहू पारा (4) ताम्रध्वज साहू पिता रामविलास साहू (5) ईश्वर यादव उर्फ मूसू यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 39 वर्ष साकिन लोधी पारा (6) चंपू उर्फ चंपे स्वर साहू पिता गंगा राम साहू जोकि थाने का निगरानी बदमाश है ग्राम वन रस्सी ,(7) अजय चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर 40 वर्ष आरंग एवं (8) आलोक शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा 30 वर्ष साकिन ब्राम्हण पारा आरंग उक्त जुवाड़ियो के कब्जे से नकदी रकम ₹105530 एवं ताश के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत जुआ का कार्यवाही कर कार्यवाही किया गया न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!