कोरबा जिले के सुबह से हो रही बारिश में आज दोपहर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। जहा निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के बहाओ के चपेट में आ गए ।एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नामक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से SECL में हड़कंप मच गया है
Related Articles
कोरबा नहर में कूदी नाबालिक युवति की तीन दिन बाद खरसिया में मिली लाश, नाबालिक की मां ने युवक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप पुलिस में हुई शिकायत
October 11, 2024
Check Also
Close