WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

महिला और बच्चे के गुम होने के मिले इवेंट पर 112 ने पुनः गुम परिवार को मिलाया

Spread the love

महिला और बच्चे के गुम होने के मिले इवेंट पर 113 ने पुनः गुम परिवार को मिलाया

घरघोड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 में इवेंट क्रमांक 49/24 मिला की 1 – देवंती राठिया पत्नी यशवन्त राठिया 31 साल , 2 – दुर्गेश्वरी राठिया 5 साल , 3 – किरण राठिया 03 साल ग्राम कंचनपुर घरघोड़ा गुम होने की सूचना मिलने पर डायल 112 तत्काल मौके के लिए रवाना हुए और थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंच कर

डायल 112 ने तीनो गुम हुए लोगों को घरघोड़ा थाना लाया गया और थाना लाकर उसके पति यशवंत राठिया को सुचित किया गया । जांचकर्ता अधिकारी पारसमडी बेहरा के सुपुर्द किया गया । थाना ने महिला सहित बच्चों को प्रार्थी के सुपुर्द कर दिया गया है ।

बता दे थाना घरघोड़ा में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध गुम इंसान क्रमांक 06/24 दिनांक 22 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज किया गया था आज 112 की मदद से परिवार पुनः एक हो गए है । परिजनों ने थाना प्रभारी घरघोड़ा व डायल 112 की टीम को धन्यवाद दिया।

थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के मार्गदर्शन में आरक्षक क्रमांक 912 देवनंदन राठिया चालक जनार सिंह चौहान की भूमिका सराहनीय रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!