WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

ऑपरेटरों ने उप पंजीयक के आदेश को बताया त्रुटिपूर्ण दुर्भावना से प्रेरित,कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार ….

 

 

Netagiri.in—कोरबा। धान खरीदी अभियान शुरू होने से ठीक पहले बिना शिका यत के धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित एवं एवं सुचारू रूप से संपादित कराए जाने के नाम पर डाटा एंट्री ऑपरेटरों को उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा मूल पदस्थापना स्थल से अन्यत्र उपार्जन केंद्रों में कार्यादेशित किए जाने के मामले में डाटा एंट्री

 

ऑपरेटरों ने बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंच उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के समक्ष नाराजगी जताई। ऑपरेटरों ने 5 डाटा एंट्री ऑपरेटरों को छोंड़कर सभी 59 डाटा एंट्री ऑपरेटरों के अन्यत्र समितियों में धान खरीदी एवं अंतिम मिलान तक स्थानांतरण कर कार्यादेशित किए जाने के मामले को त्रुटिपूर्ण एवं दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कलेक्टर से यथावत बनाए रखने गुहार लगाई है।

 

ऑपरेटरों ने 4 बिंदुओं पर सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि महिलाओं एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग कर्मचारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया गया है।इनमें वर्तमान में कुदुरमाल से सर्वमंगला तंवर का तिलकेजा, बरपाली से दिनेश जायसवाल का पठियापाली एवं जवाली से राजकुमारी साहू का कटघोरा स्थानांतरण कर दिया गया है। मोरगा,जटगा,उतरदा,कोरबी एवं पसान के कर्मचारियों को छोंड़कर शेष सभी 59 कर्मचारियों का स्थानांतरण दुर्भावनापूर्वक किया गया है। जो उपार्जन केंद्र जीरो शार्टेज एवं अविवादित है उनका भी स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण में भौतिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया है। जिसके कारण अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों पर अधिक आर्थिक भार आएगा। संवेदनशील बताए गए स्थानों के ऑपरेटरों को यथावत रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!