Netagiri.in—क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल कोरबा जिले के दौरे पर रहे। भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा भाजपा की कोर कमेटी समन्वय समिति की बैठक एवं आगामी रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन एवं विशाल आम जनसभा को लेकर कोरबा के गणेश होटल में बैठक हुई। श्री जामवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तथा विधानसभा कोर कमेटी को कोरबा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को अधिक मतों से विजय बनाने कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरबा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, जिला उपाध्यक्ष और कोरबा विधानसभा संयोजक डॉ.आलोक सिंह के साथ-साथ समन्वय समिति के सदस्य और प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के निवास चारपारा कोहडिय़ा पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामकुमारी ने श्री जामवाल का श्रीफल एवं साल भेंटकर स्वागत किया। साथ ही जमवाल के साथ कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो, कोरबा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, सह प्रभारी गोपाल साहू का भी स्वागत किया गया।