शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के ए सर्टिफिकेट हेतु परीक्षा का आयोजन
खरसिया
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के लिए क्रमशः ए और बी, सी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन जिला संगठक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 24 फरवरी शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के ए सर्टिफिकेट हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमें बाह्परीक्षक के रूप में उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी श्री सौदागर चौहान उपस्थित रहे। कोंडतराई विद्यालय के प्राचार्य एस आर भगत के दिशानिर्देश पर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 30 स्वयंसेवक परीक्षा में सम्मिलित हुए।