Netagiri.in—आज दिनांक 08/ 09/23को पाली ताना खार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम केरकेट्टा ग्राम रजकम्मा में जनपद सदस्य श्री निलेश यादव के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए,शोकाकुल परिवारजनों से किए मुलाकात एवम इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा मृतात्मा को भगवान अपने में स्थान प्रदान करें करके ईश्वर से प्रार्थना किए ,
इस दौरान विधायक के साथ पाली जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह जी, कांग्रेस के वरिष्ठ और किशन कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष डीके आदिले जी , विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता , एकनाथ बंजारे जी,ब्लाक किसान कमेटी के अध्यक्ष श्यामू सलाम जी कपिल दास जी, केराझरिया सरपंच सत्यनयरायण बृजपाल राज सहित अनेक कांग्रेसीजन उपस्थित रहे ,उसके पश्चात पोड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत तुमान में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महंत जी , तथा श्री जितेन्द्र कंवर जी, क्षेत्र क्रमांक 16 के जनपद सदस्य जी तथा तुमान के सरपंच श्री सनिच मिंज जी,एवम पोड़ी गोसाई के सरपंच जी, केसलपुर के सरपंच जी,तथा ग्राम पंचायत बनखेता के सरपंच अर्जुन नेटी जी के साथ बैठक किए विधायक जी ,आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी तथा क्षेत्र के विकाश के संबध में चर्चा किए