Netagiri.in–4कोरबा पटवारी हल्का नंबर 16 ग्राम- कोरबा के विरुद्ध कार्रवाई करने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर शिकायत की गई है
दरअसल पटवारी प्रशांत दुबे अपने ही अधिकारी तहसीलदार के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है
छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी संघ कोरबा द्वारा कलेक्टर कोरबा को की गई शिकायत में बताया गया है कि
कि कोरबा तहसीलदार द्वारा जारी ज्ञापन दिनांक 29/08/2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी संघ कोरबा को घंटाघर सदन के पीछे जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन करने के लिए पटवारी हल्का नं 16,ग्राम-कोरबा को स्थल निरीक्षण कर बी-1,खसरा, नक्शा की जानकारी 3 दिवस के भीतर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया था।
उक्त आदेशानुसार 3 दिन की मियाद 1 सितंबर 2024 को पूर्ण हो गई है परंतु आज पर्यंत पटवारी द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज और स्थल निरीक्षण रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा नही की गई है जो पटवारी के कार्य के प्रति घोर लापरवाही और आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है।
कि उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करते हुए पटवारी पर कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें