WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण,पुलिस में शिकायत आरोपी फरार,मामला दर्री थाना क्षेत्र का

Spread the love

 

कोरबा। जमनीपाली N.T.P.C. निवासी जॉटी एडविन आनंद पिता अजीत कुमार आनंद के द्वारा दुरपा रोड निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया।

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि 2019 में फ़ेसबुक के माध्यम से जॉन्टी एडविन का फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उससे बातचीत शुरू हुई। इस बीच उसने पीड़िता को अपने विश्वास में लेकर अलग घर में रहने पर ज़ोर दिया जिस पर युवती ने विश्वास पर अपना घर छोड़ जॉन्टी एडविन आनंद के साथ उरगा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान किराया पर लेकर रहने लगी लगभग दो साल साथ रहने के उपरांत जोंटी एडविन आनंद के माता पिता उनके उरगा स्थित मकान में आया और शादी करने की बात कहकर जॉन्टी अपने माता पिता के साथ अपने घर लौट गया। कुछ दिनों पश्चात युवती की नियुक्ति अंबिकापुर के पास रघुनाथनगर में लेक्चर के रूप में हुई। जॉटी के साथ बातचीत करने पर शादी करूँगा, अभी समय है कहकर लगातार टालमटोल किया जाता रहा फिर युवती द्वारा शादी करने की बात करने पर जोन्टी ने युवती का फ़ोन नंबर ब्लॉक कर दिया। युवती द्वारा उसके दोस्तों और परिवार वालों से संपर्क करने पर पता चला की जोंटी की शादी की बातचीत किसी अन्य जगह चल रही है जिस पर युवती द्वारा कोतवाली कोरबा में जॉन्टी एडविन आनंद के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कराया गया। जोंटी पर धारा 376 का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घर से फ़रार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!