रायगढ़:-चौकी प्रभारी जूटमिल एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा कोयला चोरी, अफरा-तफरी के संबंध में अपने सक्रिय मुखबिरों को अलर्ट कर जानकारी ली जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि झाड़सुगुड़ा ओडिशा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला छत्तीसगढ़ रायगढ़ लाया जा रहा है, सूचना पर अपने स्टाफ को रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिया । जूटमिल पुलिस की मुस्तैदी पर ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों को रोका गया । सभी वाहनों में कोयला लोड था जिसका ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं थालिहाज़ा 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का एवं आरोपी वाहन चालक के 08 मोबाइल जप्त किए गए हैं । गिरफ्तार 10 वाहन चालकों के अलावा आरोपी वाहन चालकों से मिली जानकारी पर वाहन छोड़कर भागे 04 आरोपियों एवं प्राशु गुप्ता, राजकुमार साहू और विकास साय निवासी चिरमिरी पर धारा 41(1+4)CrPC/379, 34 IPC की कार्रवाही कर गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । जप्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है, कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है ।
Related Articles
बीडी महंत मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य जल्द 0 कालेज के लिए 100 एकड़ जमीन का अग्रिम आधिपत्य 0 कोरबा सांसद ने चर्चा कर जानी स्थिति, दिए आवश्यक निर्देश
June 28, 2022
Check Also
Close