5 लाख की उठाई गिरी मामले में पुलिस को मिली सफलता आरोपी सहित लूट की रकम बरामद
Netagiri news korba कोरबा पुलिस ने 2 दिन पहले हुई ₹5लाख की उठाई गिरी घटना मैं आरोपी सहित लूट की रकम को बरामद करने में सफलता पाई है आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी जो सीआईएसएफ का रिटायर सिपाही था उसके द्वारा बैंक से ₹5लाख रू निकालकर ने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था और गाड़ी खड़ा करके वह मेडिकल में दवा लेने चला गया इसी दरमियान बैंक से ही प्रार्थी का पीछा करने वाले उठाई गिरी के नट गिरोह के दो आरोपीयों ने डिग्गी में रखे 5लाख रकम को पार कर दिया और मोटरसाइकिल से फरार हो गए मामले की शिकायत पर कोरबा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिले की साइबर एवं एक्सपर्ट टीम को मामले मैं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जिसके बाद कटघोरा एवं साइबर पुलिस की टीम में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल ते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को धर दबोचा दूसरा आरोपी को बलराम पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसे कोरबा पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने बताया कि पहले भी कई जिलों में उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है मामले में कोरबा एडिशनल एसपी वर्मा ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि छत्तीसगढ़ में कई जिलों में नट गिरोह सक्रिय है जो लगातार घूम घूम कर कई जिलों में उठाई गिरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में जबकि अभी प्रदेश में बोनस की राशि वितरण हो रही है लोगों के पास पैसे आ रहे हैं ऐसे में लोगों को ऐसे गिरोहों से सतर्क रहना होगा ताकि उनकी मेहनत की कमाई लुटेरों के पास जाने से बच सके