WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

PUBLIC फ्रेन्डली हो थाना,रिस्पॉन्स बेहतर करें.. जनता में विश्वास, अपराधियों में खौफ दिखे पुलिस का

Spread the love

PUBLIC फ्रेन्डली हो थाना,रिस्पॉन्स बेहतर करें.. जनता में विश्वास, अपराधियों में खौफ दिखे पुलिस का
एसपी ने कुसमुंडा थाना का निरीक्षण कर लगाया दरबार
कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा प्रति बुधवार एक थाना में निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने कुसमुंडा थाना में दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों व फरियाद को सुनकर तत्काल निराकरण भी किया।
कुसमुंडा थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चंद्र नागर व स्टाफ के द्वारा एसपी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात एसपी ने थाना परिसर व भीतर सभी कमरों और गतिविधियों के साथ-साथ मालखाना व रिकार्डों के रख-रखाव एवं रोजनामचा आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने थाना प्रांगण में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और 13 अलग-अलग मामलों के आवेदनों का निराकरण मौके पर किया। इनमें पति-पत्नी का विवाद, लेन-देन का मामला, वाहन पार्किंग, सड़क संबंधी समस्या के भी मामलों को उन्होंने सुना और आवश्यक निर्देश देते हुए निराकरण के प्रति आश्वस्त किया।


इस दौरान एसपी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हर बुधवार एक थाना का निरीक्षण के पीछे उनका उद्देश्य थाना को पब्लिक फ्रेंडली बनाना है। थाना से दी जाने वाली सेवाओं और रिस्पांस को कितना बेहतर किया जा सकता है, इस पर फोकस है। थाना में मर्ग जांच, शिकायत की पेंडेंसी पर कितना काम हो रहा है और उन पर उचित कार्रवाई के लिए फोकस करने कहा जा रहा है। एसपी ने कहा कि पब्लिक फ्रेंडली होकर पुलिस ऐसा काम करे कि थानों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़े और अपराधी तथा गुंडा-बदमाशों में भय व्याप्त हो। पुलिस की विश्वसनीयता व कार्यकुशलता बढ़ती रहे, पूरे वर्ष भर उनकी यही कोशिश रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!