राजनीति का मतलब सेवा का संकल्प….
स्व .बिसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी पर भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत….
-
- Netagiri.in—-अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी पर आज कोरबा में विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें उनके पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बहु सांसद ज्योत्स्ना महंत का परिवार सहित पूरे छत्तीसगढ़ से राजनेता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे
कार्यक्रम में स्व .विसाहू दास महंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम करते ही भावुक हो उठे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत
- Netagiri.in—-अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विसाहू दास महंत की जन्म शताब्दी पर आज कोरबा में विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें उनके पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बहु सांसद ज्योत्स्ना महंत का परिवार सहित पूरे छत्तीसगढ़ से राजनेता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे
इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विशाहू दास महंत जी के आदर्शों को उपस्थित लोगों के बीच साझा किया और सभी का आभार व्यक्त किया डॉक्टर महंत ने कहा कि उनके पिताजी के आदर्शों और विचारों के बल बूते ही आज वह 44 साल की कुशल राजनीति करने में सक्षम रहे हैं डॉक्टर ज्योत्सना महंत ने भी अपने ससुर की प्रतिमा को प्रणाम किया और उनके आदर्शों को महान बताते हुए कहा कि उनके आदर्श और आशीर्वाद मेरे परिवार के लिए मार्गदर्शक है और हमारा परिवार हमेशा छत्तीसगढ़ की जनता का आभारी रहेगा
अपने पुत्र सूरज महंत को राजनीति में आने के सवाल पर डॉक्टर महंत ने कहा कि राजनीति सेवा का संकल्प है यदि मेरे पुत्र सूरज महंत सेवा का संकल्प लेते हैं तो उन्हें राजनीति में जरूर आना चाहिए