मध्य प्रदेश श्योपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री मोदी कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) पहुंच गए हैं. ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वागत किया. PM मोदी नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में छोड़ेंगे. इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पीएम मोदी नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी लगभग आधा घंटे तक कूनो नेशनल पार्क में रुकेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.40 बजे हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान में कराहल हेलीपेड स्थल पर पौध-रोपण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी श्योपुर जिले के कराहल के मॉडल स्कूल ग्राउंड में दोपहर 12 बजे महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों शिवपुरी, मण्डला, शहडोल और तामिया का ई-लोकार्पण करेंगे.
भारत में 7 दशक बाद फिर से चीता युग की शुरुआत हो गई है. नामीबिया से 8 चीतों को लेकर एक विशेष विमान ग्वालियर पहुंचा. जिसमें 3 नर और 3 मादा चीते शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री कुँवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेंगे.