Netagiri.in—रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सुबह 10:10 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएमओ ने उनके प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर में 2 घंटे 40 मिनट रुकने वाले हैं।
पीएम 7 जुलाई को सुबह 10:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। 10:35 बजे युनिवर्सिटी ग्राउंड में बन रहे टेंप्रेरी हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10:40 हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे से 11:20 बजे तक छत्तीसगढ़वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
सुबह 11:30 बजे से 12:10 बजे तक वह साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात पीएम हेलीपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12: 50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।