Netagiri.in—-
एन टी पी सी जमनीपाली के अंकित सिंह ने अपनी प्रतिभा के दम पर ज़िले का नाम रोशन किया है अंकित का चयन आई आई एम लखनउ में हुआ है उसने कैट की परीक्षा ९९ प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की अंकित के पिता राजाराम सारथी जालसंसाधन विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर अभी रायगढ़ में सेवारत है उल्लेखनीय है अंकित सिंह आरंभ से ही मेधावी छात्र रहा है डीपीएस जमानीपाली से दसवी और बारहवीं की परीक्षा भी इसने बहुत अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था तत्पश्चात् बेगलुरू स्थित प्रसिद्ध एम एस रमैया इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस में बी टेक कर मल्टीनेशनल कंपनी में चार साल तक अपनी सेवा दी इस साल के कैट परीक्षा में इसने ९९ प्रतिशत अंक हासिल कर आईआई एम में स्थान सुरक्षित किया अंकित की माता पुष्पा सारथी ने बताया कि आई आई एम लखनऊ में वह प्रवेश ले रहा है वैसे आई आई एम बेंगलुरु ,इंदौर कोझिकोड व लखनउ से उसे इंटरव्यू काल आया है अंकित की इस सफलता से उसके परिजन ईस्ट मित्र शुभचिंतकों में ख़ुशी का माहौल है