बंबीहा गिरोह के गुर्गों के ठिकानों पर रेड, आतंक-गैंगस्टर गठजोड़ पर NIA का सख्त ऐक्शन
नई दिल्ली: आतंक और गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कमर कस ली है। एनआईए की टीमें काफी वक्त से ऐक्शन में हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी भी की जा रही हैं। उसी क्रम में एनआईए ने गैंगस्टर देवेंद्र बंबीहा गिरोह के लिए काम करने वाले लोगों के यहां छापेमारी की। रेड की यह कार्रवाई 3 राज्यों में 9 ठिकानों पर की गई। हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में, पंजाब के जालंधर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छापेमारी की गई।
एनआईआई का यह ऐक्शन आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बहुत जरूरी है। एनआईए ने बताया कि यह एक्शन NIA के भारत में हथियार, गोला-बारूद, ड्रग्स, विस्फोटक जैसे आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी करने वाली आपराधिक साजिशों में लिप्त आतंकवादी संगठनों पर लगातार कार्रवाई का हिस्सा थीं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इसी तरह के एक मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आतंकवादियों और गैंगस्टरों के बीच बढ़ती साठगांठ से संबंधित एक मामला 2023 में दर्ज किया गया था। जिसकी जांच में भी आतंकी और गैंगस्टरों के बीच पनपते रिश्तों का पता लगा था। जिसमें आतंकवादियों द्वारा भारत में आतंकी हमले किए जाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा जुटाने और हथियारों का प्रबंध करने के प्रयास किए जा रहे हैं।