रायगढ़ : आबकारी विभाग ने बड़े मात्रा में नष्ट किया अवैध शराब का बड़ा अड्डा
रायगढ़, 19 फरवरी 2024आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में आज आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। वृत्त – रायगढ़ दक्षिण प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम घुटकुपाली में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है । सूचना मिलते ही आबकारी उप निरीक्षक रागिनी नायक अपने दल के साथ ग्राम घुटकुपाली पहुँची जहाँ
*(1)* 2 प्लास्टिक बाल्टी में भरा 30-30 लीटर, एक 10 लीटर क्षमता वाले जरिकन में भरा 10 लीटर, एवम 5 लीटर क्षमता वाली जरीकन में भरा 5 लीटर, कुल 75 लीटर महुआ शराब , बाजार मूल्य कुल 15000/- |
*(2)* प्लास्टिक की 06 बोरी में भरी प्रत्येक में 50 किलो, कुल 300 किलो महुआ लहन,बाजार मूल्य 15000/-
को आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34/1(क)(च),एवम 34(2) के तहत लावारिश प्रकरण दर्ज की गई!
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संतोष नारंग
एवं स्टाफ की मुख्य भूमिका रही