- Chattisgarh Korba 19/8/2022___पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह (भापुसे)के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है जिस के तारतम्य में दिनांक 18 /8/2022 को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बताती कोरकोमा रोड स्थित रोड किनारे जंगल में सोलर सिस्टम का लोहे का एंगल को झाड़ी में छुपा कर रखा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे)एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (रापुसे)के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद चौकी राजगामार से प्रधान आरक्षक सुरेश मणि सोनवानी आरक्षक प्रेम चंद साहू सैनिक देवराज सोनी के साथ गावाहो के साथ मौका रेट करने पर कोरकोमा बताती रोड किनारे झाड़ियों के नीचे 11 नग लोहे का एंगल रखा हुआ पड़ा मिला जो चोरी का हो सकने की संभावना पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर जांच कर लिया गया है
जप्त सम्पति :- ◆ 11 नग सोलर सिस्टम का लोहे का एंगल
◆एक नग पिकअप क्रमांकCG12AT3911