WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Spread the love

Netagiri.in—1कोरबा जिले के चौकी रजगामार में प्रार्थी नीना केंवट पति अनित केंवट उम्र 38 वर्ष श्यामनगर रजगामार चौकी रजगामार जिला कोरबा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम परसाही निवासी भाष्कर सिंह कंवर प्रार्थी को बिलासपुर एस.ई.सी.एल. मुख्यालय में स्टोर क्लर्क ग्रेड 3 का नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था। मामले को गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी राजगामार के नेतृत्व में राधिका मारा पुलिस के द्वारा आरोपी भाष्कर सिंह कंवर पिता अर्जुन सिंह कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी परसाही सड़क पारा थाना अकलतरा जिला जॉजगीर चॉपा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी भाष्कर सिंह कंवर अपने मेमोरंण्डम कथन में बताया कि वह रजगामार निवासी नीना केंवट को वर्ष 2022 से जानता पहचानता है और उसे बिलासपुर एस.ई.सी.एल. मुख्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था आरोपी ने अपने मेमोरंण्डम कथम में यह भी बताया की नीना केंवट से लिया गया 10 लाख रूपये से अपना पक्के का घरबनवाया है। प्रकरण सदर में आरोपी भाष्कर सिंह कंवर ने जूर्म स्वीकार करने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!