(कोरबा) राजयोगी, तपस्वीमूर्त, ब्रह्माकुमार सूर्य रहेंगे कोरबा प्रवास पर
कोरबा (ईएमएस) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय आबू (राजस्थान) से महान तपस्वी, विश्व प्रसिद्ध सलाहकार
(“समाधान” कार्यक्रम, पीस ऑफ़ माइण्ड टी.वी.) राजयोगी बी.के. सूर्य का कोरबा में आगमन हो रहा है। इस उपलक्ष्य में संस्था द्वारा दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम6,7 और 8 जनवरी को श्रम कल्याण केंद्र, जूनियर क्लब कोरबा, सी.बी.एस.ई (पूर्व) मे विषय ‘आओ चले संपूर्णता की ओर’ के तहत त्रिदिवसीय गहन योग तपस्या के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
कार्यक्रम मे विशेष रूप से माउण्ट आबू से राजयोगी रुपेश प्रसिद्ध एंकर (“समाधान” कार्यक्रम, पीस ऑफ़ माइण्ड टी.वी.) एवं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुश्री गीता भी मौजुद रहेंगी। बताया जा रहा हैं कि यह कार्यक्रम समाज व देशहित के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।