9 दिसंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
Netagiri news कोरबा 02 दिसंबर 2022/कुटुंब न्यायालय कोरबा में आदेशिका वाहक (चतुर्थ श्रेणी) के एक रिक्त पद में भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदन पत्रों के आधार पर पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के सूचना पटल और जिला न्यायालय कोरबा के वेबसाइट में अपलोड किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। जारी सूची के आधार पर 9 दिसंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई हैं। आवेदक निर्धारित तिथि तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात ईमेल अथवा पत्राचार से किए गए दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।