WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़मनोरंजन

हर्षोल्लास से मनाया गया सावन महोत्सव ,जानकी बनी सावन क्वीन

Spread the love

दीपका/ नगर पालिका दीपका के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक सोलह में हर्षोल्लास के साथ स्थानीय महिलाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया दीपका की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रशांति सिंह को अतिथि के रूप में बुलाया गया था ।महिलाओं ने इस अवसर पर सावन में गाये जाने वाले पारंपरिक गीत गाये साथ ही जमकर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया

धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव


महिलाओं के प्रस्तुतीकरण के आधार पर सर्वसम्मति से जानकी कँवर को इस वर्ष सावन क्वीन चुना गया द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अन्नपूर्णा राठौर व संगीता जायसवाल रही ।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशांति सिंह ने सावन क्वीन जानकी कंवर को मुकुट पहना कर उनका सम्मान किया व सभी महिलाओं को उपहार प्रदान किया

उल्लेखनीय है की कांग्रेस नेत्री प्रशांति सिंह वार्ड के लोगो कि सेवा में निरंतर जुटी रहती है इन्होंने वार्ड में अनेक विकास कार्य भी कराये है जिसकी वजह से लोगो के बीच में काफ़ी लोकप्रिय है ।सावन महोत्सव में प्रमुख रूप से सलमा मंजुला चौधरी, गौरी बंजारे, अंजू ,अनीता ,दुर्गा राठौर प्रेया जया सोनी शबनम ,नरेंद्री बघेल, स्वीटी सिंह, सरस्वती साहू, दीपारती विश्वकर्मा, पुष्पा कश्यप ,कुसुम गौतम ,उत्तरी मारकॉम सहित काफ़ी संख्या में कालोनी की महिलाओं ने भाग लिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!