कोरबा 05 दिसंबर 2022/तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को शासन की मंशा अनुसार विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत व्यवसायिक कोर्स के लिए छात्रवृत्ति योजना, गैर व्यवसायिक स्नातक हेतु शिक्षा अनुदान योजना, मेघावी छात्र छात्राओं हेतु पुरस्कार योजना एवं प्रतिभाशाली शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत कटघोरा वन मंडल अंतर्गत 463 योग्य छात्र-छात्राओं का चयन कर उनके खाते में कुल 44 लाख 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया गया है। छात्रवृत्ति की राशि उपरोक्त सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में राशि सीधे हस्तांतरित कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।
जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कटघोरा अंतर्गत 44 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में लगभग 62 हजार 85 संग्राहकों द्वारा तेंदूपत्ता एवं अन्य वनोपज का संग्रहण किया जाता है। वनमंडलाधिकारी कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव के मार्गदर्शन में 463 योग्य छात्र-छात्राओं का चयन कर छात्रवृत्ति की कुल राशि 44 लाख 25 हजार हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया है। राशि प्राप्त होने पर आदिवासी क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहकों में हर्ष है। इसके अंतर्गत मेधावी छात्र छात्राओं हेतु पुरस्कार योजना के अंतर्गत 162, प्रतिभाशाली शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 211, व्यवसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति योजना में 5 और गैर व्यवसायिक स्नातक हेतु शिक्षा अनुदान योजना के अंतर्गत 85 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया है।