एनसीएल के अमलोरी में सम्पन्न कोल इंडिया अंतर कम्पनी टेबल टेनिस में एसईसीएल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम स्पर्धा अपने नाम कर लिया है ।
टीम स्पर्धा के अतिरिक्त, एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत श्री सुशांत बोरवनकर, मेंस सिंगल (Men’s singles) में उपविजेता रहे वहीं मेंस डबल्स (Men’s Doubles) श्रेणी में एसईसीएल मुख्यालय के श्री ऋषिकेश पुरोहित तथा बैकुंठपुर क्षेत्र के श्री पी के मंडल की जोड़ी उपविजेता रही ॥