काेरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर में विवेक कंस्ट्रक्शन नामक ठेका कंपनी के यार्ड में डंपर का डाला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे में डंपर में करंट फैलने से चपेट में आकर चालक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को 8 बजे तब हुआ जब चालक अकलतरा से डंपर में गिट्टी लेकर पहुंचा और गिट्टी अनलोड कर रहा था। बताया जा रहा है कि वार्ड में सुरक्षा की अनदेखी की गई वहां पर गिट्टी अनलोड करते वक्त इंस्ट्रक्शन कंपनी के जिम्मेदार कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिसके चलते यह हादसा हुआ यार्ड के अंदर से 11 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। और उसे लेकर सावधानीपूर्वक डिटेल नोट करवाना था लेकिन यहां पर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक चालक 27 वर्षीय फैज अहमद मूलत: यूपी के सोनभद्र जिले का था।दो महीना पहले ही वह कोरबा रोजी रोटी के लिए आया था मृतक के दो मासूम बच्चे हैं घटना की सूचना के बाद उनका पुलिस मामले मे मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।