WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में अवैध जुआ ,शराब , सट्टा पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

Spread the love



01- भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम अर्जुनी में बाजार चौक के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खलने वाले चार आरोपीयान को किया गया गिरफतार
02 आरोपीगण के कब्जे से ₹10,250 एंव 52 पत्ती ताश जप्त

अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही कर त्वरित रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही कर त्वरित रोकथाम हेतु की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 25/02/2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि जागेश्वर ध्रुव, प्रधान आर. संघर्ष तिवारी, जसवंत ठाकुर, आर. उमेश चंद्रवंशी, अजय साहू, धनजय देवागंन, सुरेश गुप्ता, राहुल ध्र्व की पुलिस टीम द्वारा ग्राम अर्जुनी में बाजार चौक के पास सार्वजनिक स्थान पर आरोपीगण द्वारा ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले चार आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयान के कब्जे से ₹10,250 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त। आरोपीयान के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 127/2024 धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत 04 आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपीगण का नाम
01. डेविड कटारे पिता मोतीलाल कटारे उम्र 32 साल,
02. आकाश वर्मा पिता अविनाश वर्मा उम्र 24 साल,
03. माखन वर्मा पिता स्व. सूरजमल वर्मा उम्र 55 साल,
04. सोनू साहू पिता धरमू साहू उम्र 24 साल सभी साकिनान ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!