कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों ने शॉल श्री फल भेंटकर किया सम्मानित
Chattisgarh कोरबा/ जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में लिपिक के पद पर कार्यरत श्री राकेश कुमार कौशिक 30 जून को सेवानिवृत्त हुए। श्री कौशिक के सेवानिवृत्त के मौके पर उन्हें कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 19 साल से जनसंपर्क विभाग में निष्ठा और लगन से कार्य करते हुए सफलतापूर्वक सेवा देने के उपरांत श्री कौशिक अपने जन्मदिन के ही दिन 30 जून को सेवा निवृत्त हुए। श्री कौशिक अपनी मेहनत, शासकीय दायित्वों का कुशलता से निर्वहन और व्यवहार कुशलता के कारण लोकप्रिय रहे है। श्री कौशिक वर्ष 1983 में मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम में सहायक ग्रेड 3 के पद से अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ की थी। उनकी पहली पोस्टिंग मंडला जिले में हुई थी। छत्तीसगढ़ में राज्य परिवहन निगम बंद होने के पश्चात जनसंपर्क विभाग में प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे थे। श्री कौशिक के सेवानिवृत कार्यक्रम के मौके पर सहायक सूचना अधिकारी बी के रात्रे, वाहन चालक नंद कुमार सूर्यवंशी, चपरासी मनीष यादव, चौकीदार बसंत साहू एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रामनिवास साहू मौजूद रहे।